होंडा कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए दो बड़ी गाड़ियों की लॉन्च की घोषणा की, जो कि आने वाले दिनों में लांच हो सकती। पहली गाड़ी का नाम है Honda Elevate EV जो की आने वाले अगले दो-तीन सालों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती। होंडा Elevate EV भविष्य में Hyundai Creta EV को टक्कर देने की क्षमता रखती।
होंडा कंपनी भविष्य में लॉन्च करेगी दो जबरदस्त गाड़ियां
ऐसा इसलिए क्योंकि Hyundai Creta EV जिस सेगमेंट में आती है और इसमें जो कुछ भी फीचर्स देखने को मिलते वही सारे फीचर्स कई गुना अच्छी क्षमता में हमें Honda Elevate EV में देखने को मिल सकते। शायद यही वजह है कि यह गाड़ी भविष्य में जाकर Hyundai Creta EVको बराबर की टक्कर दे सकती।
एडवांस फीचर्स के साथ दबंग गाड़ी
दूसरी गाड़ी का नाम है New-Gen Honda Amaze इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। इसके दाम का अभी तक खुलासा नहीं किया गया, लेकिन यह गाड़ी भी भविष्य में क्रांति ला सकती। इन दोनों गाड़ियों में देखने को मिल सकते टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, बेहतरीन बूट स्पेस, शानदार स्टीयरिंग व्हील और कंफर्टेबल सीट जैसे फीचर।
इन गाड़ियों की लॉन्चिंग से भारतीय गाड़ी बाजार में उत्साह बढ़ा और लोग इनके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे। होंडा कंपनी की यह नई पहल हमारे देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान का ओर एक और कदम है।
7 से 10 लाख के बजट में अपने पसंद की गाड़ी चुन सकते
अगर हम Honda Elevate EV के दाम के बारे में बात करें तो भविष्य में जाकर इसका दाम 18 लाख तक हो सकता। इसके अलावा यदि हम New-Gen Honda Amaze के दाम के बारे में बात करें तो भविष्य में जाकर इसका दाम 7.6 लाख से शुरू होकर 9.92 लाख तक जा सकते।
ऐसे में हम आपसे यही कहना चाहते कि अगर आपका बजट भी 7 से 10 लाख के बीच है तो आप भविष्य में जाकर इन दोनों गाड़ियों में से किसी एक को अपने जरूरत के अनुसार खरीद सकते। आशा करते हैं कि यह जानकारी भविष्य में जाकर आपके काम आ सकती और एक नई गाड़ी खरीदने में आपकी मदद कर सकती है।