Automobile Contact Us About Us

आमिर खान से लेकर जॉन अब्राहम के पास सस्ती गाड़ी, Toyota Fortuner सबसे पहली पसंद

By Rohit

Published on:

Toyota Fortuner, Toyota Innova, Mahindra XUV500, Celebrity Car, Cheap Car Collection, White Color Jeep, Automobile

नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड के अभिनेताओं की दुनिया में न केवल महंगी गाड़ियों का ही क्रेज़, बल्कि उनके गैराज में कुछ सस्ती गाड़ियां भी होती। आइए, हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में बताते, जिनके पास महंगी गाड़ियों के साथ-साथ कुछ आम गाड़ियां भी। जी हां दोस्तों आज की जानकारी देखने में काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाली।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी जिनके पास अब तक की सबसे सस्ती गाड़ी 

हमारी लिस्ट में पहले नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन इब्राहिम का। जॉन के पास बहुत सी महंगी गाड़ियां हैं, लेकिन उनकी गैराज में एक सफेद रंग की जिप्सी भी है। इस जिप्सी की कीमत काफी कम है लेकिन जॉन इब्राहिम इसे बहुत पसंद करते और अक्सर इसमें घूमने निकलते। महंगी गाड़ियों की बात करें तो जॉन इब्राहिम के पास जीटी-आर, लैंबोर्गिनी गैलार्डो, सुजुकी हायाबूसा, क्लासिक यामाहा आरडी 350 जैसी कारें भी देखने को मिल जाती। दूसरे नाम बॉलीवुड के स्टार जैकी श्रॉफ का, जैकी के पास भी कई महंगी गाड़ियां हैं, लेकिन उनके गैराज में Toyota Innova भी है। इसके अलावा, जैकी श्रॉफ के पास Toyota Fortuner भी है, जो उनकी पसंदीदा गाड़ी मानी जाती। इसके अलावा महंगी गाड़ियों में जैकी श्रॉफ के पास बीएमडब्ल्यू एम5 देखने को मिल जाती।

आमिर खान का नाम इसमें शामिल  

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पास भी कई महंगी गाड़ियां हैं। लेकिन उनके पास एक सस्ती गाड़ी भी जिसका नाम Mahindra SUV 500 बताया जाता। उनके पास भी Toyota Innova है, जो उनकी गाड़ी कलेक्शन का हिस्सा है। इसके अलावा आमिर खान के पास कुछ महंगी गाड़ियां भी देखने को मिल जाती जैसे की बेंतले कॉन्टिनेंटल जीटी और मर्सिडीज बेंज देखने को मिल जाती।

ये थे कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी जिनके पास महंगी गाड़ियां होने के साथ-साथ कुछ सस्ती गाड़ियां भी हैं। इन गाड़ियों का होना भी उनके व्यक्तित्व को दर्शाता कि वे अपनी शोभा और स्टाइल को लेकर कैसे चलाते। इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी की आदत हमको यही सिखाती कि इंसान के पास महंगी गाड़ी होने के साथ-साथ सस्ती गाड़ी होना भी काफी ज्यादा जरूरी होता। आपका क्या कहना इस जानकारी के बारे में आप हमें कमेंट करके बता सकते।

Leave a Comment